Friday, March 31, 2023
Nios Class 10th Social Science (213) Solved Question Paper in English Medium
Social Science (213)
Latest Solved Paper – 1
Time: 3 Hours
Maximum Marks: 100
Ans- (i) Aravali Mountain Range = A
(ii) Tapi River = B
(iii) Dr. B.R. Ambedkar International Airport = C
(iv) The
leading Tea producing state = D
Nios Class 10th Painting (225) Solved Question Paper in Hindi Medium
चित्रकला - (225)
हल सहित नवीनतम् प्रश्न-पत्र – 1
समय 1½ घण्टे
पूर्णांक: 30
धार्मिक कलाओं में दैवीय गुण देखने को मिलते हैं। गुप्तकालीन कला के प्रमुख गुणों में होंठों का थोड़ा-सा टेढ़ापन मूर्ति की आकृति में गोलाई, लकड़ी पर की गई खुदाई तथा सरलता प्रमुख हैं, जो उस युग की विशेष पहचान बन गई। धार्मिक मूर्तियों के साथ-साथ चित्र धर्मनिरपेक्ष कलाकृतियाँ भी काफी संख्या में बनाई गई। इसी युग में अजंता के प्रसिद्ध चित्र बनाए गए थे। चित्रों तथा मूर्तियों के अतिरिक्त गुफाओं तथा मन्दिर वास्तुकला में बहुत उन्नति हुई, जो मध्य प्रदेश की उदयगिरि गुफाओं तथा नाचना एवं भूमरा में देखने को मिलती है। वस्तुतः गुफाओं तथा मन्दिर वास्तुकला का प्रारम्भ एवं उत्थान इसी काल में देखने को मिलता है। संक्षेप में, गुप्तकाल भारतीय इतिहास का प्रतिष्ठित युग माना जाता है।
अजन्ता के चित्रकारों (कलाकारों) ने परम्परावादी टैम्परा पद्धति का प्रयोग किया है। अजन्ता के भित्ति चित्रों का विषय मूलरूप से धार्मिक था। इसके साथ-साथ कलाकारों (चित्रकारों) को अपनी रचनात्मक एवं कल्पनात्मक कला के प्रदर्शन की अनुमति भी थी। इसके लिए उन्हें पर्याप्त अवसर प्रदान किए। इन भित्ति चित्रों की विशेषता यह भी है कि धार्मिक विषयों से संबद्ध चित्रों को साधारण जन भी देखकर आनन्दित हो सकता है। अजन्ता चित्रों में अश्वेत राजकुमारी सर्वोत्तम कृति मानी जाती है। इन चित्रों में स्वतन्त्र रेखाओं का प्रयोग तथा कलाकार की कला के द्वारा प्रदर्शित अंगों का गूढ़ सामन्जस्य, चेहरे का थोड़ा-सा तिरछापन एवं आँखों की नक्काशी सभी कुछ कलाकारों की सिद्धहस्तता के नमूने हैं तथा अपनी तूलिका पर कलाकार का नियन्त्रण दर्शाते हैं। यहाँ तक कि जो चित्र क्षतिग्रस्त हो गए हैं, वे भी रंगों का सौंदर्य प्रस्तुत करते हैं। चित्रों में संगीत की गीतात्मकता का अनुभव होता है।
भारत के कुछ भागों में मन्दिर वास्तुकला को भी इसी काल में बढ़ावा दिया गया। माउन्ट आबू के दिलवाड़ा में संगमरमर के मन्दिर समूह तथा बंगाल एवं उड़ीसा में पक्की मिट्टी (टेरीकोटा) के बने मन्दिर बहुत सुन्दर हैं।
उत्तर- बंगाल में कढ़ाई और रजाई (लिहाफ) पर अत्यंत मनमोहक कढ़ाई की लोक प्रथा है। इस प्रथा का नाम कन्था है। प्रयोग न की जाने वाली पुरानी साड़ियों तथा धोतियों पर कन्था बनाई जाती है। इन्हें मोटा (भारी) बनाने के लिए जोड़कर सिल दिया जाता है। बंगाल में सभी श्रेणी की महिलाएँ यह कार्य करती हैं। विशेषतः वृद्ध महिलाएँ अपने अतिरिक्त समय में यह कान करती हैं। रंगीन धागों से पुरानी साड़ियों की सतह पर अलग-अलग तरह की परिकल्पना की जाती है। रजाइयाँ (लिहाफ), शादी की चटाइयाँ थैले शीशे तथा गहने-जवाहरातों को ढकने के लिए कपड़ों पर कढ़ाई की जाती है।
कन्थाओं के मोटिफ और डिजायन ग्रामीण प्राकृतिक दृश्यों, कर्मकाण्डीय और धार्मिक क्रियाओं (मंडाला), नित्य प्रयोग में आने वाली वस्तुओं, ग्रामीण त्यौहार, सरकस तथा अन्य मनोरंजन प्रदान करने वाले खेलकूद तथा एतिहासिक हस्तियाँ जैसे कि रानी विक्टोरिया से लेनिन तक के चित्रों से लिए जाते हैं। इन कन्थाओं के मोटिफ यह स्पष्ट करते हैं कि इसके कलाकार यद्यपि प्रायः अनपढ़ होते हैं; लेकिन इनमें अपने आसपास की वस्तुओं को गौर से देखने की निरीक्षण शक्ति होती है।
सूचीबद्ध कन्था एक प्रकार की साड़ी है, जो एक विशिष्ट पारम्परिक शैली तथा तकनीक से सिली होती है। इनके मोटिफ विभिन्न प्रकार के पशु तथा मानवी आकृति के रूप होते हैं। साड़ी के आधार गुलाबी रंग को विभिन्न रंगों के धागों से चेन स्टिच (श्रृंखलाबद्ध धागों की कढ़ाई) पद्धति से कढ़ाई की जाती है। इसमें सफेद, हरा, बैंगनी, लाल, भूरा, पीला तथा काले रंग का प्रयोग किया जाता है।
Note:- If you want to Buy a Solved Question Paper PDF Click On the WhatsApp Button
Nios Class 10th Painting (225) Solved Question Paper in English Medium
Nios Class 10th Painting (225) Solved Question Paper in English Medium, Nios 10th Painting (225) Solved Question Paper in English Medium, Nios 10th Painting (225) Solved Question Paper, Best Painting (225) Solved Question Paper, Painting (225) Solved Question Paper in English Medium, Nios Class 10th Painting (225) Notes in English Medium, Nios Class 10th Painting (225) Notes, 10th Painting (225) Notes,
Painting – (225)
Latest Solved Paper – 1
2023-24
Time: 1½ Hours
Maximum Marks: 30
1. Write a short note on Mauryan Art.
2. Describe about any one painting from Ajanta and state its style and technique.
3. Where is the Sun Temple of Konark situated? Who built this temple?
4. Trace the development of art after 12th century A.D. in India.
5. Describe the components of Kanthas.
Nios Class 10th Home Science (216) Solved Question Paper in Hindi Medium
गृह विज्ञान (216)
हल सहित नवीनतम् प्रश्न-पत्र – 1
2023-24
समय: 2½ घण्टे
पूर्णांक: 85
उत्तर- शुष्क-धुलाई में कपड़े से धूल आदि को हटाने के लिए ग्रीस अवशोषक तथा विलायक का प्रयोग किया 2 जाता है।
ऐसे दो वस्त्र रेशमी एवं ऊनी हैं।
Note:- If you want to Buy a Solved Question Paper PDF Click On the WhatsApp Button
Tuesday, March 28, 2023
Nios Class 10th Home Science (216) Solved Question Paper in English Medium
Home Science (216)
Latest Solved Paper – 1
2023-24
Time: 2½ Hours
Maximum Marks: 85
PDF is Paid
Note:- If you want to Buy a Solved Question Paper PDF Click On the WhatsApp Button
1. Water is safe for human consumption only When it is free from:1(A) floating substances
(B) unwanted smells
(C) micro-organisms
(D) all the above
Ans. (D) all the above
2. If a patient is suffering from dehydration he should be given:
1
(A) fruits
(B) vegetables
(C) ORS
(D) none of the above
Ans. (C) ORS
3. Khadi movement in India was started by: 1(A) Jawaharlal Nehru
(B) Mahatma Gandhi
(C) Subhash Chandra Bose
(D) Sardar Patel
Ans. (B) Mahatma Gandhi
4. Which of the following food, is not a carbohydrate?1(A) oil
(B) sugar
(C) rice
(D) potatoAns. (A) oil
5. AIDS can spread by:1(A) Shaking hands
(B) Playing together
(C) Injected needles
(D) Water
Ans.
(C) Injected needles
6. Which of the following is an
eco-friendly fuel?1
(A) petrol
(B) bio-gas
(C) diesel
(D) kerosene
Ans.
(B) bio-gas
7. Which of the following is a cotton
fabric?1
(A) Poplin
(B) Crepe
(C) Satin
(D) None of the above
Ans.
(A) Poplin
8. A method of cooking where food is
cooked without coming in contact with water is called:1
(A) steaming
(B) boiling
(C) stewing
(D) pressure cooking
Ans.
(C) stewing
9. What is soil pollution? Name two soil pollutants.2
Ans.
Pollutants: Soil pollution can be defined as a change in the physical, chemical, and biological nature of the soil to the extent that it harms humans and other living beings. Soil becomes polluted when wastes from
factories in the form of chemicals and metals are not disposed of properly.
Some chemicals can make the soil totally infertile.
Two
soil pollutants are latrines and chemical substances.
10. Define dry-cleaning. Name two fabrics that should be dry-cleaned. 2
Ans.
Dry cleaning means removing dirt using Grease absorbents and solvents. Name two
fabrics that should be dry-cleaned silky and woolen.
If you want to Buy a Solved Question Paper PDF Click On the WhatsApp Button
PDF is Paid
Note:- If you want to Buy a Solved Question Paper PDF Click On the WhatsApp Button
(A) floating substances (B) unwanted smells (C) micro-organisms (D) all the above
Ans. (D) all the above
2. If a patient is suffering from dehydration he should be given:
1
(A) fruits
(B) vegetables
(C) ORS
(D) none of the above
(A) Jawaharlal Nehru
(B) Mahatma Gandhi
(C) Subhash Chandra Bose
(D) Sardar Patel
(B) sugar
(C) rice
(D) potato
(B) Playing together
(C) Injected needles
(D) Water
Ans. (C) Injected needles
(C) stewing
(D) pressure cooking
Ans. (C) stewing
If you want to Buy a Solved Question Paper PDF Click On the WhatsApp Button
Sunday, October 2, 2022
NIOS Class 10th Maths (211) Hindi Medium Solved Assignment (TMA) 2022-23 | Nios Maths TMA 2022-23
गणित (211)
शिक्षक अंकित मूल्यांकन-पत्र
20% Marks Of Theory
PDF is Paid
नोट:- PDF का भुगतान करना आवश्यक है। यदि आप असाइनमेंट का Solved PDF और Handwritten Scanned Assignment लेना चाहते हैं तो व्हाट्सएप बटन पर क्लिक करें।
1. निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लगभग 40 से 60 शब्दों में दीजिए।
(क) पुनीत अपने BMI को सही करने के लिए प्रातःकाल सैर करने जाता है। वह अपने प्रतिदिन के औसत कदमों को नोट करने के लिए किसी फिटनस ऐप का प्रयोग करता है जिसके एक सप्ताह के परिणाम नीचे सारणी में दिए हुए हैं?
(i) पुनीत के द्वारा सप्ताह में चले कुल कदमों की गणना कीजिए।
(ii) सप्ताह के किस दिन वह सबसे ज्यादा घूमा?
(iii) सप्ताह में औसतन उसके द्वारा कितने कदम चले गए?
(ख)
उपरोक्त तालिका का संदर्भ लीजिए। एक शिक्षक ने दस विद्यार्थियों को ब्लैक बोर्ड पर बहुपद लिखने को कहा।(i) कितने विद्यार्थियों ने घन बहुपद लिखा?
(ii) बहुपद x² - 2x + 1 को बहुपद x + 1 से भाग दीजिए
2. निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लगभग 40 से 60 शब्दों दीजिए।
(क) संख्या रेखा पर बिंदु O, A, B, C, D, E और F क्रमशः पूर्णांक 0,1,2,3 1, 2 और 3 को दर्शाते हैं। B पर BB' को OB के लम्बवत इस प्रकार खींचिए कि BB = 1 इकाई हो। 0 को केंद्र मानकर और OB, त्रिज्या लेकर एक चाप खींचिए जो संख्या रेखा को P पर काटता है। OP की लंबाई को मापिए।
(ख) बिलियर्ड बॉल का पथ तीर द्वारा X से H तक दिखाया गया है। XY और ZH समानांतर पथ हैं। कोण a, b, c, d और e का मान ज्ञात कीजिए। अपनी कार्यविधि कारण सहित स्पष्ट कीजिए।
3. निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लगभग 40 से 60 शब्दों में दीजिए।
(क) एक चतुर्भुज ABCD में, AO और BO क्रमशः ∠A और ∠B के समद्विभाजक हैं। सिद्ध कीजिए कि ∠AOB = ½(∠C+∠D)।
(ख) यदि x+1/x=5, तब x³ + 1/x³ का मान ज्ञात कीजिए।
4. निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लगभग 100-150 शब्दों में दीजिए।
(क) आकृति में, AB || CD ∠A = 155°, ∠E = 135° और ∠FCD = x⁰ तब x का मान ज्ञात कीजिए।
(ख) आकृति में, ABC एक त्रिभुज है जिसमें यह दिया गया है कि ∠A = 80°, ∠C = 60° ∠B = 2x°, और ∠BDC = y°। BD और CD क्रमशः ∠B और ∠C को समद्विभाजित करते हैं। x और y के मान की गणना कीजिए।
5. निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लगभग 100-150 शब्दों में दीजिए।
(क) यदि दी गई आकृति में, DE || BC और DF || BE तब सिद्ध कीजिए कि EF/FB = CE/EB?
(ख) AB और CD एक वृत्त की दो जीवाएँ इस प्रकार हैं कि AB = 6 सेमी, CD = 12 सेमी और AB IICO है। यदि AB और CD के बीच की दूरी 3 सेमी है, तो वृत्त की त्रिज्या ज्ञात कीजिए।
6. नीचे दी गई परियोजना में से किसी एक परियोजना को तैयार कीजिए।
(क) जनसंख्या और परिवार की आय के संबंध में अपने मुहल्ले गांव के 50 घरों का सर्वेक्षण कीजिए।
(i) बारंबारता का उल्लेख करते हुए परिवार के सदस्यों से संबंधित आंकड़ों को सारणीबद्ध रूप में प्रस्तुत कीजिए?
(ii) औसत परिवार आकार की गणना कीजिए कितने परिवार औसत परिवार आकार से ऊपर हैं?
(iii) शीर्ष 10 कमाई करने वाले परिवारों के लिए बार ग्राफ बनाइए?
(ii) भुजा DC के दोनों शीर्षों से 1 सेंटीमीटर के दूरी पर एक समलंब EFGH की रचना कीजिए जिसकी दूसरी समानांतर भुजा 2 सेंटीमीटर है और DC से 3 सेंटीमीटर की ऊंचाई पर है।
(iii) भुजा FG की विमा के समान एक वर्ग FIJG की रचना कीजिए।
(iv) भुजा IJ के मध्य बिन्दु से 3 सेंटीमीटर की ऊंचाई पर स्थित बिन्दु k को | एवं j से मिलाइए?
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
a. विकर्ण AC और DB की माप ज्ञात कीजिए।
b. समलम्ब EFGH के क्षेत्रफल की गणना कीजिए।
c. विकर्णो FJ और IG की माप ज्ञात कीजिए।
d. KI और KJ की माप ज्ञात कीजिए।
e. ∠IKJ का मान ज्ञात कीजिए।